गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. वे गणतंत्र दिवस पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में आईडी और सुसाइड बेल्ट भी बरामद किए हैं. ये आतंकी 26 जनवरी को दिल्ली को दहलाने के नापाक इरादे से घाटी में दाखिल हुए थे.
A major terror attack has been averted before Republic Day. Srinagar police have busted a module of Pakistan-based terror group Jaish-e-Mohammed. The police have recovered a huge cache of explosives from the terrorists. Watch the video.