आरुषि मर्डर केस में बरी होने के बाद सोमवार को आखिरकार डॉक्टर राजेश और नूपुर तलवार रिहा हो गए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते तलवार दंपति को अपनी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप से 12 अक्टूबर को रिहा कर दिया था. लेकिन रिहाई की कॉपी जेल तक देर से पहुंचने के कारण दोनों जेल से सोमवार को छूट पाए.