scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: अब तक नहीं हुई तलवार दंपति की रिहाई

5 का पंच: अब तक नहीं हुई तलवार दंपति की रिहाई

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है. ट्रायल कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा दी थी. उनकी रिहाई में देरी हो सकती है, क्योंकि अभी तक जेल को फैसले की कॉपी नहीं मिली है. गौरतलब है कि जब तक फैसले की कॉपी नहीं मिलेगी तब तक रिहाई नहीं हो सकती है. गौरतलब है कि शनिवार, रविवार छुट्टी होने के कारण सोमवार को ही रिहाई हो पाएगी. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर सख्त टिप्पणी की और सबूतों के अभाव में तलवार दंपत्ति को बरी कर दिया. डासना जेल के जेल सुप्रिडेंडेट दधिराम ने बताया कि अभी तक उनके पास कोर्ट ऑर्डर की कॉपी नहीं पहुंची है. जब ऑर्डर की कॉपी मिलेगी वह तभी आगे की कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement