scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: 'भारतीयों के खून पसीने से बना ताजमहल'

5 का पंच: 'भारतीयों के खून पसीने से बना ताजमहल'

आज धनतेरस का दिन है .. लेकिन भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज से ही दिवाली की शुरुआत हो गयी है. दिखाएंगे कैसे योगी सरकार ने भव्य दिवाली की तैयारियां की हैं. एक ओर योगी दिवाली की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर ताजमहल पर तकरार जारी है. बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान के बाद भड़के विरोध को शांत करने के लिए योगी अब करेंगे ताजमहल का दौरा. वैसे इस बार की दिवाली डेरा प्रमुख राम रहीम और हनीप्रित के लिए परेशानी लेकर आई है. अब बाबा की कंपनी के सीईओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हनीप्रीत के मददगारों पर भी गाज गिर सकती है. वैसे तो दिवाली आते ही पटाखों की शोर की कल्पना होने लगती है. लेकिन दिल्ली में अब शोर मचाना बस ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए मुसीबित बन सकता है. सफेद ताजमहल पर सियासत का कीचड़ उछल रहा है. खुद अपने ही विधायक के सुलगते बोल के बाद अब सीएम योगी बीच बचाव करने और ताजमहल पर सरकार की छवि साफ करने में लगे हैं. योगी जल्द ही ताजमहल जाने वाले हैं और कह रहे हैं कि ताजमहल तो हमारी महान विरासत है.

Advertisement
Advertisement