scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: राहुल गांधी पर 'शाह'वार, तीन पीढ़ियों का दें हिसाब

5 का पंच: राहुल गांधी पर 'शाह'वार, तीन पीढ़ियों का दें हिसाब

आज सियासत की दुनिया में जुबानी जंग का दिन था. राहुल के गढ़ में बीजेपी ब्रिगेड थी. तो बीजेपी के गढ़ में राहुल गरज रहे थे. दोनों जगहों से बेहद दिलचस्प बयान आए हैं.योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की राह पर चलते हुए विशाल मूर्ति का एलान कर दिया है. मोदी सरदार पटेल की मूर्ति बनवा रहे हैं तो योगी भगवान राम की .. बड़ा सवाल ये है कि कहीं ये राम मंदिर की जगह सात्वना पुरस्कार तो नहीं. सियासत के बीच आम आदमी की बात भी होगी .. जिसके लिए दिल्ली मेट्रो महंगी हुई है लेकिन बीजेपी शासित दो राज्यों में पेट्रोल सस्ता हो गया है. खासकर चुनाव से पहले गुजरात में इसके क्या मायने हैं बताएंगे. इन तमाम खबरों के बीच बालीवुड की एवरग्रीन हिरोइन रेखा की जन्मदिन पर दिखाएंगे हम आपको उनके पांच सदाबहार नगमें. आज एक खास मेहमान भी जुड़ेंगे हमारे साथ .. शाम साढ़े चार बजे ... मैं बात कर रही हूं आमिर खान की ... जो टेलीपोर्ट के जरिए हमारे साथ जुडेंगे.आज की सियासत की दिलचस्प तस्वीर से...एक तरफ राहुल गांधी बीजेपी के गढ़ गुजरात में कल से डेरा जमाए हैं, और मोदी सरकार पर चुन-चुनकर हमले कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राहुल के गढ़ अमेठी जाकर उन्हें निशाने पर लिया. विकास का मुद्दा उधर भी है और इधर भी...राहुल और अमित शाह दोनों ने एक दूसरे पर विकास को पीछे धकेलने के आरोप मढ़े.

Advertisement
Advertisement