एक महीने से लापता हनीप्रीत की ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई...सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है...हनीप्रीत के वकील ने हनीप्रीत को हरियाणा में जान को खतरा बताते हुए ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी..लेकिन हरियाणा पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि हनीप्रीत का दिल्ली से कोई ताल्लुक नहीं है..ना उसका पासपोर्ट दिल्ली का है...ना ही उसका कोई एड्रेस दिल्ली का है...पुलिस ने हनीप्रीत की जान को खतरे की बात भी गलत कही...हरियाणा पुलिस ने कहा कि हनीप्रीत की जान को कोई खतरा नहीं है...बल्कि जो माहौल खराब है वो इन लोगों ने ही किया है...