हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने खुलासा किया है कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच पिता-बेटी का रिश्ता नहीं है. विश्वास ने आरोप लगाया कि उसकी सारी संपत्ति डेरा ने जबरन छीन ली. राम रहीम उसे लगातार धमकी दिया करता था. मीडिया से बात करते हुए विश्वास गुप्ता भावुक हो गए और रोने लगे. विश्वास ने कहा कि वो जान पर खेल कर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और हनीप्रीत की काली दुनिया को सबसे क़रीब से देखा है. विश्वास का कहना है कि राम रहीम ही ने हनीप्रीत से उसकी शादी करवाई थी. और उसी राम रहीम की वजह से उसे हनीप्रीत से तलाक लेना पड़ा था. राम रहीम ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उसे लगातार प्रताडित किया.