आज की सबसे बडी खबर है भारतीय सेना का वो आपरेशन जिसे सर्जिकल स्ट्राइक तक कहा जा रहा है. आज हम आपको दिखाएंगे हिन्दुस्तान के दुश्मनों को कैसे भारतीय सेना ने पटका है. हमारे साथ हैं गौरव सावंत जो उठएंगे इस खबर की हर परत से पर्दा. इस खबर में कई पहलू हैं .. क्योंकि भारतीय सेना ने बहुत संभल कर बयान दिया है .. सवाल उठता है कि क्या भारतीय सेना के बयान में कई बातें और छुपी हैं. आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के बयान के अलावा भी सूत्रों के हवाले से कई जानकारी सामने आ रही है.. इन जानकारियों को भी आपसे करेंगे साझा. इसके अलावा आज हम आपको दिखाएगे बीएचयू में क्या हो रहा है.