ब्रिटेन की राजधानी लंदन आज धमाकों से हिल गई...ब्लास्ट लंदन की अंडरग्राउंड ट्यूब ट्रेन में हुआ है. यह धमाका पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ... धमाके के बाद वहां पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए ....वहीं कई घायलों के शरीर जल गए हैं.....एंबुलेंस फायरबिर्गेड और सुरक्षा बल की टीम पहुंच गई हैं...इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है...वहीं ट्यूब ट्रेन की कई जगहो की सेवा को रोक दिया गया है....बाताया जा रहा है बाल्टी जैसी किसी चीज के अंदर ये धमाका हुआ...जिसके बाद आग लग गई....लंदन के समय के मुताबिक ये धमाका करीब 8.20 पर हुए ऐसे में ऑफिस जाने और स्कूल जाने वालों की वजह से ट्रेन में काफी भीड़ थी....पुलिस आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है....बाताया जा रहा है ये हमला बाल्टी जैसी चीज से किया गया है...वहीं लंदन मेट्रो में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है...दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट जारी करते हुए CISF जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है...CISF ने जवानों को कहा है कि बड़े स्तर पर मेट्रो के आने और जाने वाले गेट पर निगरानी रखा जाए, साथ ही सामान की चेकिंग और ज्यादा करने के निर्देश दिए हैं.