क्या महात्मा गांधी की हत्या में कोई तीसरा शख्स भी था. क्या गांधीजी पर तीन नहीं चार गोली चलाई गयी थी. ये वो सवाल हैं जो आज सुप्रीम कोर्ट में उठ गए हैं. बताएंगे क्या है इन सवालों की कहानी. मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद खुश हैं. लेकिन क्यों ... दिखाएंगे अब से कुछ ही देर में. नजर होगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग पर... बताएंगे क्या दिवाली से पहले मोदी सरकार जनता और कारोबारियों को देगी कोई खुशखबरी. आज हनीप्रीत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो अपने आप में एक पूरी कहानी है. इन सबके अलावा दिखाएंगे राधे मां का नया दांव. थाने में अपनी कुर्सी राधेमां को समर्पित करने वाले एसएचओ के बचाव में क्या कहा है राधे में बताएंगे. चीन फिर से भारत को धोखा दे रहा है. बड़ी खबर ये आ रही है कि डोकलाम मामले पर भारत चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि चीन ने डोकलाम पर अपनी सेना का जमावड़ा शुरु कर दिया है. 73 दिन तक चले डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों ने अपनी अपनी सेनाओं को वापस बुला लिया था. लेकिन खबर है कि भारत के पीछे हटते ही डोकलाम में चीनी सेना जमा होना शुरु हो गयी है. आशंकाएं ऐसी जताई जा रही हैं कि फिर से वहां सड़क निर्माण का काम शुरु कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये भारत के साथ बड़ा धोखा होगा. आपको बता दें कि डोकलाम भूटान की जमीन है और चीन इस पर कब्जा करना चाहता है. यहां से मुख्य भारत और उत्तरपूर्व के राज्यों को जोड़ने वाला हिस्सा चीन के बेहद करीब आ जाएगा. जो भारत के लिए चिंता की बात है.