24 साल बाद मुंबई के गुनहगारों को सजा मिल गई है. लेकिन इस सजा के बाद भी एक बहुत बड़ा सवाल बाकी है. आज हम वही सवाल आपके सामने लेकर हाजिर हैं. इन सवालों में गुनहगारों के साथ साथ पीड़ितों की बात भी होगी .. दिखाएंगे क्या सोचते हैं वो पीड़ित जिन्होने 12 धमाकों में अपना सबकुछ खो दिया था. इन धमाकों का मास्टर माइंड आज भी आजाद है पाकिस्तान में.. उसी पाकिस्तान में जो आज भी हमारी पीठ पर खंजर चलाता है.. उसके आर्मी चीफ ने फिर ऐसा ही कुछ किया है .. पूरी खबर अब से कुछ ही देर में, पाकिस्तान का दोस्त है चीन और चीन को घेरने म्यांमार पहुंचे थे पीएम मोदी .. जिनकी यात्रा आज पूरी हुई .. इस दौरे में मोदी ने हिन्दुस्तान के आखिरी मुगल बादशाह की मजार जाकर श्रद्धांजलि दी. इन सबके अलावा आपको लेकर चलेंगे राम रहीम के रहस्यलोक में .. पहली बार टीवी पर राम रहीम की अनदेखी दुनिया का राज खुलेगा .. दिखाएंगे आपको राम रहीम की अय्याशी की EXCLUSIVE रिपोर्ट.