आज फिर ट्रेन पटरी से उतरी है, लेकिन आज एक नहीं दो-दो दिग्गजों का जमीर जाग गया. पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया और फिर अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. जी हां, सुरेश प्रभु ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. लगातार पांच ट्वीट में सुरेश प्रभु ने हादसों पर दुख जाहिर किया है और नैतिक जिम्मेदारी ली है. लेकिन ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे इंतजार करने को कहा है. इस बार पंजाब और हरियाणा सरकार ने शायद पुरानी गलतियों से सबक ले लिया है, क्योंकि खुद को संत कहने वाले बाबा राम रहीम पर यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को फैसला आना है. नतीजा ये है कि दो-दो राज्य किले में बदल गए हैं और बाबा के समर्थक खून का दरिया बहाने की धमकी दे रहे हैं. बिहार सृजन घोटाले के मामले में नया मोड़ आ गया है. एक नया दस्तावेज सामने आया है, जिसमें यह बात साफ होती है कि इस घोटाले की सुगबुगाहट राबड़ी राज में ही शुरु हो गयी थी. पांच का पंच में देखिए देश की बड़ी खबरें और उनका विश्लेषण...