एक बार फिर पशुओं के नाम पर देश के एक शहर में हिंसा फैली है. इस बार बिहार के मधेपुरा में तनाव है. लेकिन क्यों क्या हैं वहां के हालात अब से कुछ देर में रखेंगे आपके सामने. बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी का गुस्सा आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत पर फूटा है. कोलकाता में मोहन भागवत की सभा पर क्या ममता ने कैसे ब्रेक लगाया है. कोलकाता से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. ब्रिक्स में अपना परचम लहराने के बाद पीएम मोदी म्यंमार निकल गए हैं .. लेकिन जाते जाते उन्होने चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की है ..इस बातचीत में चीन के राष्ट्रपति कैसे बैकफुट पर आए ये भी हम आपको दिखाएंगे. बुलेटिन में इस ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जो हर माता पिता के लिए देखना जरूरी है. साथ ही सड़क पर लापरवाही करने वाले बस ड्रायवरों के लिए बी एक सबक है. आपकी मुलाकात अर्जून रामपाल से कराएंगे. जो अपनी नई फिल्म डैडी लेकर आए हैं .. और इस फिल्म के साथ साथ कई और मुद्दों पर उनसे होगी बात.