देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष के बेटे की कंपनी पर क्यों मचा है बवाल .. आज इस खबर के सभी पहलू होंगे आपके सामने. सियासी खबरों के बीच बात होगी देश के जवानों की.. दिखाएंगे कहां देश के वीरों के लिए लगातार बजती रही तालियां .. हर ताली आपका सीना चौड़ा कर देगी. ये भी दिखाएंगे कि कहां आज हमारे जांबाजों ने जैश ए मोहम्मद का कमांडर ढेर कर दिया है .. और कहां हुई है जवान की शहादत. बात होगी दिवाली की .. जो कम से कम दिल्ली एनसीआर वालों के लिए तो फीकी हो सकती है .. लेकिन क्यों .. क्या है कोर्ट का आदेश पूरी खबर थोड़ी देर में. इन खबरों के साथ साथ दिखाएंगे कल हनीप्रीत का क्या होगा .. क्योंकि आज खत्म हो रही है हनीप्रीत की पुलिस रिमांड. देश की राजधानी दिल्ली में अफ्रीकी मूल के एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है. नाइजीरियन युवक को कई लोग एक खंबे से बांधकर पीटते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस शख्स पर लूटपाट का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हाल फिलहाल में लागातार दिल्ली में नस्लभेदी हिंसा के आऱोप लगते रहे हैं. ऐसे में ये तस्वीर नए सवालों को जन्म दे रही है. किसी भी हालत में एक इंसान को ऐसे पीटना कहां तक जायज है.