आज का दिन हिंदुस्तान की तारीख बेहद अहम दिन है. जिस बुलेट ट्रेन को हम सपने की तरह देखते थे आज उसका हकीकत में बदलना शुरु हो गया है. आपको दिखाएंगे इस ऐतिहासिक लम्हे की एक एक तस्वीर. एक तस्वीर भारत में थी तो दूसरी पाकिस्तान और चीन में .. पीएम मोदी और पीएम शिंजो आबे की दोस्ती से पाकिस्तान और चीन में क्यों मचेगी अफरातफरी ... दिखाएंगे इस दोस्ती के इन पर साइड इफेक्ट. एक तरफ यातायात का आधुनिका साधन तो दूसरी ओर पुराने साधनों के हादसे .. आज ही यूपी के बागपत में एक बोट के पलटने से 22 लोगों की मौत हो गयी .. दिखाएंगे इस हादसे की ग्राउंड रिपोर्ट. इसके अलावा दिखाएंगे कैसे फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने एक बयान से देश में घिर गयीं .. क्यों इंटरनेट पर हुई प्रियंका चोपड़ा की आलोचना और क्यों उनकी मां को मांगनी पड़ी माफी. आज पांच का पंच में सबसे खास है प्रद्युम्न के मर्डर के सीसीटीवी वीडियो में कैद सच .. पहली बार टीवी पर मर्डर के वक्त सीसीटीवी की पूरी हकीकत सामने आएगी.