आज अदालतों से कई खबरें निकल कर आई हैं. दिखाएंगे नरोडा दंगा मामले में आज अमित शाह पर कोर्ट में किसने किसने दागे 30 सवाल .. और कैसे उनका बयान आरोपी माया कोडनानी को बचा सकता है. इस अदालती दांव पेंच के अलावा बताएंगे रोहिंग्या मुसलमानों पर सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने क्या दलील दी ... क्यों सरकार को लगता है कि रोहिंग्या हिंदुस्तान के लिए खतरा हैं. आज 10 दिन बाद गुरुग्राम में प्रद्युम्न का स्कूल खुल गया .. लेकिन इसके बाद भी वहां एक अनजाना डर बच्चों के दिलों में था .. माता पिता भी बेचैन दिखे.. आपको दिखाएंगे स्कूल के पहले दिन आज क्या क्या हुआ. राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की जिसका सुराग मिल गया है नेपाल से हमारी एक्सक्लूसिव ग्राउंट रिपोर्ट में होगा बड़ा खुलासा. देश के वीर सपूत .. मार्शल ऑफ इंडियन एयरफोर्स अर्जन सिंह को देश की भव्य विदाई. जमीन से आसमान तक आज देश ने अपने महान योद्धा को नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं के साथ संवाद के कार्यक्रम पर विवाद खड़ा हो गया है. मोदी 22 सितंबर को वाराणसी जाने वाले हैं. विवाद की वजह है संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को लाने के लिए मदरसों को दिया गया सरकारी फरमान...स्थानीय प्रशासन ने मदरसों को लिखित निर्देश दिया है कि वो 25-25 महिलाओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचें. जिसका मदरसा एसोसिएशन और उसमें पढ़ाने वाले टीचर विरोध कर रहे हैं.