scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: 2 चरणों में होगा गुजरात चुनाव

5 का पंच: 2 चरणों में होगा गुजरात चुनाव

गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीख की घंटी बजा दी. कब होगा चुनाव...कब आएंगे नतीजे...क्या है तैयारी... हमारे ओपिनियन पोल में कौन दिख रहा है बाजी मारते हुए इस पर होगी चर्चा. चुनाव गुजरात में हो रहे हैं इसलिए वहां अपनी छवि चमकाने में नेता जुटे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो वाशिंगटन पहुंच गए और अपने राज्य की सड़कों को वाशिंगटन से बेहतर बता दिया. इस पर भी बातचीत होगी. बेईमानी की पिच पर क्या क्रिकेट हार रहा है... आजतक के अंडरकवर रिपोर्टर ने पुणे में पिच क्युरेटर का स्टिंग ऑपरेशन किया तो पता चला कि अब तो पिच की फिक्सिंग भी होती है. हनीप्रीत जो कभी गुरमीत राम रहीम की फिल्मों में हीरोइन और डायरेक्टर बनकर इठलाती थी...आज अस्पताल में क्या वो बीमार हो गई है...उसकी सेहत की सच्चाई भी आप देखेंगे.

Advertisement
Advertisement