scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: कैसा चल रहा है डेरा में सर्च ऑपरेशन?

5 का पंच: कैसा चल रहा है डेरा में सर्च ऑपरेशन?

तीन दिन के इंतजार के बाद आखिरकार आज डेरा में सरकार की तलाशी शुरु हो गई है. बताएंगे आपको क्या क्या निकला है बाबा की रहस्यमी दुनिया से. बाबा और डेरा के पाप की रोज आ रही खबरों के बीच हरियाणा सरकार के मंत्री का डेरा प्रेम जाग गया है. उन्हें डेरा में कुछ गलत नहीं लगता कौन है ये बताएंगे थोड़ी देर में. डेरा में बाबा के सिक्कों का सच भी आज सामने आया है .. अब दुनिया में मगन बाबा के इस राज से भी उठेगा पर्दा. बाबा के अलावा हमारी नजर होगी गुरूग्राम के स्कूल में 7 साल के मासूम के मर्डर पर .. आखिर हाई प्रोफाइल में क्यों हुआ छात्र का मर्डर. 7 साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है. माता पिता का सबकुछ लुट चुका है. अब माता पिता क्या मांग कर रहे हैं. सुनाएंगे एक पिता की सरकार से गुहार.

Advertisement
Advertisement