scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: बिहार के अररिया में हनीप्रीत की कार का शक

5 का पंच: बिहार के अररिया में हनीप्रीत की कार का शक

आज की सुबह दुनिया के लिए एक भयंकर सामाचार के साथ हुई .. साल का सबसे ताकतवर भूकंप आया और दक्षिण अमेरिकी देश मैक्सिको की राजधानी में हाहाकार मच गया .. आपको दिखाएंगे इस भयंकर भूकंप की पूरी खबर . एक ओर कुदरता की मार तो भारत में भ्रष्टाचार की मार .. दिखाएंगे कैसे भ्रष्टाचार में 40 साल से बन रहा डैम उद्घाटन से पहले ही टूट गया. त्रासदी की खबरों के बीच आपके मोबाइल से जुड़ी खबर भी होगी .. काल ड्राप से अगर आप परेशान हैं तो थोड़ी देर बाद हमारी रिपोर्ट देखना मत भूलिएगा. पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए राम रहीम पर आज भी खुलासा हुआ है .. डेरा के डाक्टर ने 600 नर कंकालोंके बारे में पुलिस को बताया है .. बुलेटिन में दिखाएंगे इस रिपोर्ट पर पूरी खबर .कल से शुरु हो रहे हैं नवरात्र .. इस मौके पर बंगाल अभी से सजने लगा है .. शो में आपके दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी लेकर आए हैं हम.बिहार में हानीप्रीत के होने की आशंका को लेकर अररिया पुलिस ने हरियाण नंबर के बीएमडब्लू कार और एक दिल्ली नंबर के कार को खंगाल रही है. दरअसल दोनों गाड़ी काफी तेज गति से फोरलेन पर पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी. फ़ारबिसगंज के कुछ स्थानीय युवकों को हनीप्रीत के होने का शक हुआ. करीब 30 किलोमीटर पीछा कर दोनों गाड़ी को अररिया में पकड़ा गया.  दोनों गाड़ी पर सिर्फ चालक है और गाड़ी लगेज से भरा है.  लगेज में एयर एशिया फ्लाइट का टैग लगा हुआ है. दोनों चालक ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहा है. कही दोनों लक्जेरिस गाड़ी हानीप्रीत की ना हो या कोई कनेक्शन हो इसकी पुलिस जांच में जुट गयी है. मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस गाड़ी से हानीप्रीत का कोई कनेक्शन तो नहीं ?

Advertisement
Advertisement