केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह बाबा भोलेनाथ के बहाने कांग्रेस पर करारा वार किया. इसके अलावा बिहार के समस्तीपुर में एक कारोबारी की हत्या और एक लड़की के अपहरण के बाद कैसे हिंसा का तांडव हुआ. अगर किसी के घर कोई बिना पहले सूचना दिए पहुंच जाए, दरवाजा खटखटा दे तो क्या ये जुर्म है..? जी हां, ऐसे ही जुर्म की कितनी खौफनाक सजा दी गई. हनीप्रीत की दिवाली, आखिर क्यों दिवाली पर फूट फूटकर रोने लगी हनीप्रीत, दिल्ली की दिवाली, आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर जो पाबंदी लगाई थी, उसका दिल्ली वालों पर कितना असर हुआ.हरियाणा की मशहूर गायिका हर्षिता दहिया के कत्ल के रहस्यों पर से पर्दा उठने लगा है. पानीपत में दिनदहाड़े बीच सड़क पर हर्षिता की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि उसके बहनोई ने ही कत्ल किया. पुलिस का दावा है कि हर्षिता के बहनोई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि उसने ही सुपारी किलर्स से हत्या कराई. आपको बता दें कि हर्षिता के जीजा पर उससे बलात्कार करने का भी आरोप है.