scorecardresearch
 
Advertisement

5 का पंच: इस मां के आंसुओं को मिलेगा इंसाफ?

5 का पंच: इस मां के आंसुओं को मिलेगा इंसाफ?

आज पूरा देश उस मां के साथ है. जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को खोया है. आपको दिखाएंगे स्कूल का वो हिस्सा जहां प्रद्युम्न को मार डाला गया .. और बताएंगे क्यों मां के सवालों का जवाब नही मिल रहा. चार दिन से पूरा नन्हे प्रद्युम्न से मर्डर से सन्न है. आरोपी गिरफ्तार है .. लेकिन एक मां का दिल ये मानने को तैयार नहीं है कि उसके बच्चे का कातिल यही है. लेकिन क्यों दिखाएंगे उस मां के सवाल जो जांच कर रही पुलिस के लिए और सरकार के लिए यक्ष प्रश्न से कम नहीं. सवाल सिर्फ स्कूल का ही नहीं सरकार का भी है .. आखिर सरकार अपने देश के भविष्य को लेकर कितनी सचेत हैं .. रेयान स्कूल एक मिसाल भर है. आपको दिखाएंगे ऐसे ही स्कूलों का रियारिटी चेक जो आपके होश उड़ा देगा. दिखाएंगे प्रद्युम्न के स्कूल से आजतक की वो रिपोर्ट जिसे देखने के बाद हरियाणा सरकार की नींद जागी और उसे नियम बदलने पर मजबूर होना पड़ा .. क्यों 27 कदम बन गए सरकार के लिए शर्म हमारी स्पेशल रिपोर्ट में. इसके साथ बाताएंगे इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज क्या क्या हुआ .. पिता की अपील पर कोर्ट ने किसे भेजा नोटिस और कोर्ट जाने से पहले प्रद्मुम्न के पिता को किसका फोन आया .. ये सारी खबर अगले एक घंटे में आपके सामने आएगी ...

Advertisement
Advertisement