एक बार फिर एक आवाज खामोश कर दी गई है .. एक बार फिर एक पत्रकार को मार दिया गया है. लेकिन क्यों यही है आज की हमारी बड़ी खबर.. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आपको दिखाएंगे हमारी पड़ताल साथ ही दिखाएंगे पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर शर्मनाक सियासी पैंतरेबाजी... आखिर क्यों ये मुद्दा बीजेपी बनाम विपक्ष का होता जा रहा है. इसके अलावा बात होगी उन रोहिंग्या मुसलमानों की जिनका मुद्दा पहली बार पीएम मोदी ने उठाया है वो भी उस म्यांमार की धरती पर जहां से ये विवाद शुरु हुआ देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में मेट्रो की शुरुआत किसी ड्रामे से कम नहीं रही .. दिखाएंगे शुरु होते ही लखनऊ वालों को अपनी मेट्रो छोड़ क्यों उतरना पटरी पर. अब से कुछ ही देर बाद पुलिस रामा रहीम के डेरे को खंगालना शुरु करेगी .. लेकिन बडा सवाल है कि हिंसा के 13 दिन बाद वहां क्या मिलेगा .. देखना ना भूलिएगा हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट शाम साढ़े चार बजे.