मैक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप से दहशत फैल गई. मैक्सिको सिटी, साउथ मैक्सिको और सेंट्रल मैक्सिको में 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. यहां इमारतें हिल गईं और दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आ गए. यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट से 12 किलोमीटर दूर था. वहां के समय के मुताबिक भूकंप सुबह 10.29 बजे आया. इसके तुरंत बाद यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने राज्य में सुनामी की चेतावनी भी जारी की है. भूकंप में तमाम मकानों को भारी नुकसान हुआ है और अभी तक मिली खबरों के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो गई है. अर्थक्वेक ट्रैक डॉट कॉम के मुताबिक, मैक्सिको में पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है. हालांकि सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया.
A powerful earthquake of magnitude 7.4 struck southern Pacific coast of Mexico on Tuesday, killing at least five people and seriously injuring others in isolated villages, while causing damage to buildings hundreds of miles away in Mexico City. An initial tsunami warning was also later reversed after the earthquake in Mexico.