गुजरात के नादियाद में बीती रात ऐसा हादसा हुआ कि मौत भी थर्रा जाए. अहमदाबाद-वडोदरा नेशनल हाइवे नम्बर 8 पर नडियाड के पास देर रात दो कार के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार के तो पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों कारें इस तरह पिचक गई थीं कि घायलों और शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. एक कार के तो ऐसे परखच्चे उड़े कि वह पहचान में भी नहीं आ रही थी. देखें वीडियो.