scorecardresearch
 
Advertisement

दो कारों के बीच भयानक टक्कर, गैस कटर इस्तेमाल कर निकालने पड़े शव

दो कारों के बीच भयानक टक्कर, गैस कटर इस्तेमाल कर निकालने पड़े शव

गुजरात के नादियाद में बीती रात ऐसा हादसा हुआ कि मौत भी थर्रा जाए. अहमदाबाद-वड़ोदरा नेशनल हाइवे नम्बर 8 पर नडियाड के पास देर रात दो कार के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार के तो पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों कारें इस तरह पिचक गई थीं कि घायलों और शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा.

5 persons were killed in an accident in Nadiad of Gujarat. Two cars collided on National Highway-8 at Nadiad on Sunday night. Two cars collided on the Ahmedabad-Vadodara National Highway-8 killing five on the spot. The injured were rushed to the Civil Hospital. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement