महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर बड़ा घोटाला...शौच मुक्त गांव के किसी घर में नहीं बना शौचालय. चंद्रपुर जिले के पाटण गांव को मिल चुका है शौच मुक्त स्मार्ट ग्राम पुरस्कार...सरकारी दस्तावेज में अनुदान दिए जाने का रिकॉर्ड. मुंब्रा में लगातार झुक रही नूरानी महल के पास की बिल्डिंग को कराया गया खाली...चार मंजिला इमारत में रहते थे 16 परिवार. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा...बैन के बावजूद धड़ल्ले से बिक्री. मुंबई के लाल बाग के राजा के दरबार में पहुंचे उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे...गणपति का लिया आशीर्वाद. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे पर 3 साल में लगा पहला दाग...कैबिनेट के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार की वजह से गिरी गाज. देखिए पांच मिनट में 25 बड़ी खबरें....