आत्मनिर्भर भारत बनने की राह में रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को महत्वपूर्ण ऐलान किया है. रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात की सूची बनाई है जिस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि- देश में बनेंगे आधुनिक हथियार. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि तोपें, राइफल और जहाज सहित कई आधुनिक हथियार भारत में बनेंगे. देखें 5 मिनट में 25 खबरें.
Mega self-reliance push in the defence sector. The government puts an embargo on the import of 101 defence items. Artillery guns, light combat helicopters, assault rifles, short-range missiles will now be made only in India. Union minister Rajnath Singh said Rs 4 Lakh crore will be placed upon domestic industry. Watch the video to know more.