केरल के 14 जिले में बाढ़ ने तबाही मचाई है. यहां पर 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इडुक्की में सैलाब का सबसे ज्यादा कहर है. सैलाब के चलते मलबे से इलाका पट गया है. केरल के अलुआ का भी बुरा हाल है. सैलाब में मंदिर डूब गया है. ‘ऑपरेशन मदद’ में NDRF की टीम जुट गई है. हेलीकॉप्टर से निगरानी हो रही है.