scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव का समय है, दलबदल होता रहता है: नेताओं के RJD छोड़ने पर तेजस्वी

चुनाव का समय है, दलबदल होता रहता है: नेताओं के RJD छोड़ने पर तेजस्वी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा. आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसके अलावा आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर आजतक ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का समय है ऐसे में दलबदल होता रहता है. देखें वीडियो.

Ahead of Legislative Council poll in Bihar, five RJD MLCs on Tuesday joined Janata Dal (United) or JD(U). RJD Vice President and veteran leader Raghuvansh Prasad Singh has also resigned from the post. Meanwhile, Aaj Tak spoke to RJD leader Tejsvi Yadav over this issue. What he has to say on this? To know watch video.

Advertisement
Advertisement