दिल्ली के गांधीनगर में बलात्कार की शिकार हुई ‘गुड़िया’ के पिता को 2000 रुपये की पेशकश करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान हो गई है. पैसे की पेशकश करने वाला सिपाही गांधीनगर थाने में ही तैनात है. विजिलेंस विभाग ने ‘गुड़िया’ के पिता से ही सिपाही की पहचान करवाई है.