चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर स्कैनर से एक कारोबारी के पचास लाख के गहने पार कर लिए गए. पुलिस कारोबारी के आरोप की जांच कर रही है. कारोबारी का आरोप है कि उसने सामान के साथ गहनों का बैग स्कैनर में डाला था. इस दौरान जांच के लिए उसे रोका, लेकिन तब तक बैग गायब हो चुका था.