एक ममी जो ना चल सकती है ना बात करती है. वो अचानक ही गायब हो गई है. इस ममी को देखने दुनिया भर से लोग आते थे. कोई आस्था की वजह से तो कोई विज्ञान का चमत्कार मानकर.. क्योंकि ये ममी साढ़े पांच सौ साल पुरानी है और इसे आईटीबीपी कैंपस में रखा गया था.