आईपीएल में सट्टेबाजी और फिक्सिंग को लेकर एक के बाद एक बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. जिन दो बुकीज की इस वक्त तलाश हो रही है उनकी कड़ियां पांच टीमों के 6 खिलाड़ियों तक जुड़ती दिखायी दे रही हैं. मतलब साफ है कि अभी और 6 खिलाड़ी फंस सकते हैं, जो क्रिकेट को और दागदार बनाएंगे.