राजस्थान के कोटा में एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. कोटा से 20 किलोमीटर दूर एनएच 76 पर बनाए जा रहे इस पुल के मलबे के नीचे कई लोग दब गए. अब तक 6 लाशें निकाली जा चुकी हैं, चार इंजीनियर लापता हैं. मलबे के नीचे कई और के दबे होने की आशंका है.