बेशुमार ताकत, गजब का अनुशासन और मन को मोहने वाली झांकी. साठ साल के गणतंत्र का जश्न मना रहे देश ने आज राजपथ पर इसकी बेजोड़ झलक देखी. आज 60 के गणतंत्र ने जो ठाठ दिखाए, उसीकी 6 तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे. सबसे पहले बात उस ताकत की, जिसे देखकर सीना चौड़ा होता है और सिर ऊंचा.