कोरोना वायरस की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. अब तक सबसे ज्यादा मौत भी इसी वुहान में हुई है. लेकिन अब ये चीन से बाहर 9 गुना तेजी से फैल रहा है. आपको ये भी बता दें कि चीन के अलावा इस कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान में है और तो अमेरिका भी कोरोना से खौफ खा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
The Coronavirus (Covid-19) epidemic is knocking on Indian doors after infecting tens of thousands of people in 65 countries across the world. This week, India reported three fresh coronavirus cases, taking the total number of confirmed infections in the country to six. Watch this special Report.