देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर परेड निकाली जाएगी, तीनों सेनायें परेड में अपना जौहर दिखाएंगीं. वहीं आइटीबीपी के जवानों ने भारत- चीन सीमा पर माइनस 30 ड्रिग्री तापमान तिरंगा फहराया.