खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ते हैं तो देश में हाहाकार मच जाता है. प्याज औऱ दाल की कीमत आसमान छू रही है तो देश में हायतौबा मची है लेकिन ये कैसी बिडंबना है कि प्याज औऱ दाल उगाने वाले किसानों की मौत पर कोई रोने वाला भी नहीं है. मध्यप्रदेश में दाल उगाने वाले किसान खुदकुशी कर रहे हैं लेकिन ये खबर किसी को नहीं झकझोरती, किसी की संवेदना नहीं छू पाती.