गाजियाबाद में एक फर्नीचर कारोबारी के पूरे परिवार का कत्ल कर दिया गया. वारदात नई बस्ती इलाके में हुई जहां कारोबारी सतीश गोयल समेत उनके परिवार के 7 सदस्यों का कत्ल कर दिया गया. सभी के शव घर में ही मिले. कत्ल धारदार हथियार से किए गए. पुलिस मौके पर है और तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है.