एक तांत्रिक की करतूत ने पूरी मुंबई को सन्न कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इस तांत्रिक के तंत्रमंत्र का ये काला जाल बहुत लंबा फैला हुआ है. साथ ही पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से स्नातक यह तांत्रिक बंगाल का रहने वाला है.