दिल्ली में आज प्रगति मैदान के पास कॉमनवेल्थ के लिए बने फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में उस वक्त सात छात्र थे, जो करीब एक घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे. ये सभी छात्र प्रगति मैदान के नजदीक नेशनल म्यूजियम देखने गए थे. लिफ्ट एक घंटे तक क्यों फंसी रही, इसका सही जवाब अभी तक नहीं पता चल पाया है.