गुजरात के साबरकांठा में साढ़े सात साल का माइकल हर रोज़ 30 किलोमीटर की दौड़ लगाता है. न तो वो थकता है न तो रुकने का नाम लेता है क्योंकि उसके जहन में है एक जज्बा कुछ कर दिखाने का. इन नन्हे कदमों के सहारे माइकल देश का नाम रोशन करना चाहता है.