अमेरिकी देश मैक्सिको में आए ज़ोरदार भूकंप ने वहां के लोगों को दहशत में डाल दिया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 दशमलव 4 आंकी गई है. इतनी तीव्रता का भूकंप काफ़ी तेज़ माना जाता है. जैसे ही लोगों को लगा कि उनके पैरों के नीचे ज़मीन हिल रही है, इमारतें थरथरा रही हैं. लोग भागकर सड़कों पर निकल आए. देखते-देखते अफ़रा-तफ़री मच गई.