scorecardresearch
 
Advertisement

71वें गणतंत्र दिवस पर टूटेगी 1973 में इंदिरा गांधी की बनाई ये परंपरा

71वें गणतंत्र दिवस पर टूटेगी 1973 में इंदिरा गांधी की बनाई ये परंपरा

71वें गणतंत्र दिवस केअवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन होगा. इस दौरान परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  1973 के बाद ये पहली बार होगा जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बनाई ये परंपरा टूटेगी और देश के प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

In a break from tradition, Prime Minister Narendra Modi will pay respects at the National War Memorial along with the Chief of the Defence Staff (CDS) and the three service chiefs before proceeding for the Republic Day parade. Earlier, PM and others used to lay wreaths at the Amar Jawan Jyoti lactated at India Gate on Republic Day.

Advertisement
Advertisement