मंगल यान पर बनी बॉलीवुड फिल्म मिशन मंगल आज यानी 15 अगस्त को पर्दे पर उतर चुकी है. फिल्म मिशन मंगल की पूरी स्टार कास्ट स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने आ पहुंची है आजतक के स्टूडियो. पूरा देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और मंगल यान की रील लाइफ टीम आजतक के साथ इस जश्न-ए-आजादी में शामिल हुई है. इस वीडियो में देखिए मिशन मंगल की स्टार कास्ट के साथ जश्न-ए-आजादी.