scorecardresearch
 
Advertisement

सेना के ढांचे को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

सेना के ढांचे को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तीनों सेनाओं के सेनापति चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का पद सृजित करने का बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सैन्य व्यवस्था, सैन्य शक्ति और सैन्य संसाधन में सुधार पर लंबे अरसे से चर्चा चल रही है. कई कमीशनों के रिपोर्ट आई. सभी रिपोर्टों में कहा गया कि हमारी तीनों सेनाओं जल, थल, नभ के बीच समन्वय तो है, लेकिन आज जैसे दुनिया बदल रही है ऐसे में भारत को टुकड़ों में सोचने से नहीं चलेगा.

In a major announcement for the three armed forces of India, Prime Minister Narendra Modi today announced that the country will now have a post of Chief of Defence Staff (CDS) that will integrate the operations of the three forces -- the Indian Army, the Indian Navy and the Indian Air Force. PM Narendra Modi said this in his Independence Day speech today. Prime Minister Modi said the armed forces are pride of every India. He said in the changing time, there is a need for the forces to sharpen coordination.

Advertisement
Advertisement