जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हम समस्यों को न टालते हैं, न पालते हैं. पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों ने जो काम दिया, हम उसे पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को लेकर हर सरकार ने कुछ न कुछ प्रयास किया, लेकिन इच्छा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले हैं. मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सपनों को पंख लगें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है.
Prime Minister Narendra Modi reserved sharp words for the Congress and other opposition parties in his Independence Day speech on Thursday, questioning why the grand old party did not make special status for Jammu and Kashmir permanent during its rule if it was so important. In the political alleys of India, some kept opposing the revocation of Article 370 and Article 35A.