देश आजादी का 74वां जश्न मना रहा है. इस वक्त भारत एक साथ कई चुनौतियों से लड़ रहा है. पिछले कई महीनों से भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद अब तक हल नहीं हो पाया है. चीन आए दिन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सीमा पर तैनात है ITBP, यानि देश का वो कवच जो चीन जैसे दुश्मन को उसकी हद में रखता है. आज हम Indo-Tibetan Border Police के बीच स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने आए हैं. देखिए ये खास पेशकश.