नकली नोट की रोज आ रही खबरों के बाद अब एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है. खबर है कि नोट छापने वाली 8 किलो स्याही गायब हो गई है, जोकि सिक्किम से मैसूर ले जाई जा रही थी. मैसूर में रिजर्व बैंक का टकसाल है. ये घटना करीब दो महीने पहले की है.