लश्कर के आतंकी राणा और हेडली के तार आखिर कहां-कहां फैले हुए हैं. इस तलाश में लगी एनआईए को पता चला है कि  ओसामा बिन लादेन की विचारधारा ने इन दोनों को बड़ा प्रभावित किया है. एनआईए की अबतक की जांच के मुताबिक दोनों के ओसामा से बड़े नजदीकी संबंध हैं.